About us
We Serve You !
हमारा लक्ष्य
श्री बाबा रामदेव सेवा समिति
रैगर समाज ( Regar Society) की वेबसाईट मे आपका स्वागत है। इस वेबसाईट को आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। अपने विशाल रैगर समाज की स्थिति को देखते हुए समाज में उन्नति एवं प्रत्येक क्षेत्र में विस्तार के दृष्टिकोण अपना रहे है , कि रैगर समाज को ऐसा मंच प्रदान किया जाए, जिसके माध्यम से हमारे क्षैत्र की सम्पूर्ण विश्वसनीय जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके, जिससे हमारे रैगर बंधु इस विशाल समाज को ओर अधिक निकटता से जान-पहचान सके। इस वेबसाइट का उदेश्य है हमारे समाज मे शिक्षा की कमी एवं फेली असामाजिक विचारधारा को ख़त्म करना है एवं सभी को एक साथ लाना है.
अधिक जाने...रेगर समाज पोर्टल
रेगर समाज के स्तर में विस्तार...
रैगर समाज की इस वेबसाईट मे आपका स्वागत् है । इस वेबसाईट को आपके सामने प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है । अपने विशाल समाज की स्थिति को देखते हुए कई दिनों से मन में एक ललक थी कि इस समाज को ऐसा मंच प्रदान किया जाए, जिसके माध्यम से रैगर जाति के विषय में सम्पूर्ण विश्वसनीय जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके, जिससे रैगर बंधु हमारे इस विशाल समाज को ओर अधिक निकटता से जान-पहचान सके । इन आधारभूत सामग्रीयों के साथ-साथ रैगर जाति के धर्म, उसके इतिहास, परम्पराएँ, आन्दोलनरतता, संगठन क्षमता, ज्वलन्त समस्याएँ, उद्यमिता एवं एवं परिश्रमशीलता, इस जाति के महापुरुष, राष्ट्र निर्माण में योगदान करने वाली विभूतियाँ, क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं उन्मुखता की भावना से ओत-प्रोत अपने अर्जित ज्ञान और अनुभव को आप जैसे सुधी पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
अधिक जाने...